कृषि दर्शन

भूमि का चुनाव एवं तैयारी बोने का समय जातियाँ बीज की मात्रा एवं बोने की विधि अन्तवर्तीय फसल उर्वरक निंदाई गुड़ाई मिट्टी चढ़ाना सिंचाई बंधाई पौध संरक्षण गन्ने की पेंड़ी अधिक लाभकारी किस्में मुख्य फसल की कटाई खेत की सफाई कटी सतह पर उपचार खाली जगह भरना गरेड़ो को तोड़े पर्याप्त खाद दें सूखी पत्तियां बिछायें भूमि का चुनाव एवं तैयारी गन्ने के लिए अच्छे जल निकास वाली दोमट भूमि सर्वोत्तम होती है । ग्रीष्म में मिट्टी पलटने वाले हल सें दो बार आड़ी व खड़ी जुताई करें । अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह में बखर से जुताई कर मिट्टी भुरभुरी कर लें तथा पाटा चलाकर समतल कर लें । रिजर की सहायता से 3 फुट की दूरी पर नालियां बना लें। परंतु वसंतु ऋतु में लगाये जाने वाले ( फरवरी - मार्च) गन्ने के लिए नालियों का अंतर 2 फुट रखें । अंतिम बखरनी के समय भूमि को लिंडेन 2% पूर्ण 10 किलो प्रति एकड़ से उपचारित अवश्य करें। बोने का समय गन्ने की अधिक पैदावार लेने के लिए सर्वोत्तम समय अक्टूबर - नवम्बर है । बसंत कालीन गन्ना फरवरी-मार्च में लगाना चाहिए । जातियाँ गन्ने की उन्नत जांतियां निम्ना...