कोराजन (Coragen) छिडकाव की विधि
आइये जाने गन्ने के खेत में कोराजन के प्रयोग का सही तरीका 1.कोराजन का प्रयोग करते समय हाथो में दस्ताने मुह पर मास्क चस्मा सर पर टोपी जरुर पहने एक एकड़ खेत में कोराजन के प्रयोग के लिये एक खाली बाल्टी ले और उसमे 27 मग पानी भरे पानी साफ होना चाहिए अब कोराजन के 150 मिली लीटर का पैक खोले और उसे मग में सावधानी से डाल दे अब 150 मि 0 ली 0 कोराजन को उस बाल्टी में डाले जिसमे 27 मग पानी है उसे पानी में अच्छे से घोल ले ताकि मग में पूरी दवा पानी में मिल जाये इस घोल को डंडी से चला ले अब अपने स्प्रे पम्प को आधा पानी से भरे अब आधा भरने के बाद एक मग कोराजन का घोल बाल्टी से नि...
Comments
Post a Comment