PANCHMADI की कुछ जानकारी

 मध्य प्रदेश:- यहाँ पर बाबा भोले नाथ का दूसरा घर ऐसा लोग कहते है PANCHMADI को कहते है PANCHMADI की सुन्दर गुफह पुरातात्विक महत्व की भी है 


पौराड़ीक कथाओं के अनुसार - भस्मासुर नमक एक राछस था जिसे खुद महादेव ने बरदान दिया था की वह जिसके सर पर हाथ रखेगा वह भस्म हो जायेगा और भस्मा सुर ने यह बरदान खुद शिवजी पर ही आजमाना चाहा और बचने के लिये भगवन शिव ने जिन कंदराओ और खोहो की जगह ली बह सभी PANCHMADI में है शायद इसलिए यहाँ भगवन के कई मंदिर है

PANCHMADI नाम क्यों पड़ा:-क्यों की यहाँ की मान्यताओ के अनुसार पांडवो अपनी अज्ञात वास का कुछ काल यहाँ पर बिताया था इस कारण इस इस्थान का नाम PACHMADI पड़ गया  यही यहाँ की मान्यता है !


Comments

Popular posts from this blog

कोराजन (Coragen) छिडकाव की विधि

कृषि दर्शन