भारत में कृषि

भारत में कृषि:- जैसा की अप जानते है की हमारा भारत पुरी दुनीया में कृषि प्रधान के नाम से जाना जाता है सामान्यता कृषि का मतलब भूमि को जोतना फसल उगाना फसल काटना और पशु पालन करना होता है, इस प्रक्रिया को आमतौर पर भूमि के एक भाग से खाद उपयोगी पाये गये पौधो पशु प्रजातियों आदि को प्राप्त करना ! भारती समाज प्राथमिक रूप से ग्रामीण समाज है, कृषि अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी है कृषि पर यह निर्भरता आज की चीज नहीं है, कृषि प्राचीन भारत में विकशित हुई, उसने प्राचीन शहरी केन्द्रों जैस हरयाणा के विकाश में सहयोग दिया है हड़प्पा में मिले विशाल खाध गोदामों से संकेत मिलता है की समय कृषि कार्य से अतितिक्त खाघान पैदा किया जाता है !